कोरोना प्रभावित बच्चों के अभियान से जुड़ी करीना कपूर
| 6/26/2020 9:20:45 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
कोरोना से प्रभावित बच्चों की जिंदगी बचाने के लिये किये जा रहे कार्यों का समर्थन करने के लिए यूनिसेफ इंडिया की सेलिब्रिटी एडवोकेट करीना कपूर खान ने हैशटैग चाइल्डहुड चैलेंज अभियान लॉन्च किया है। यह अभियान समर्थकों से हर बच्चे के बेहतर भविष्य का हिस्सा बनने का आग्रह करता है। समर्थकों से अनुरोध किया गया है कि वे सोशल मीडिया पर अपने बचपन की सबसे सुखद यादों का उपयोग करते हुए चाइल्डहुड चैलेंज या यूनिसेफ इंडिया हैशटैग के साथ पोस्ट करें। इसके साथ ही उनसे स्वैच्छिक तरीके से कुछ धनराशि दान करने को भी कहा गया है। हैशटैग अभियान में शामिल होने वाले समर्थकों को अपने तीन साथियों को चैलेंज के लिए नामांकित करना है। जिससे अभियान एक बड़ी कड़ी के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके
इस अवसर पर मौजूदकरीना कपूर खान ने कहा "आज मै जो कुछ हूं वह सुरक्षित, स्वस्थ बचपन पाने की वजह से हूं, लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे बच्चे हैं जो असुरक्षित व कमजोर हैं और अपने अधिकारों से वंचित हैं। कोरोना महामारी वंचित तबके के बच्चों के लिए स्थिति को और बदतर बना रही है। करीना कपूर ने कहा कि यूनिसेफ की एडवोकेट सेलिब्रिटी के तौर पर मुझे भारत में इस अभियान को शुरू करने में बहुत खुशी हो रही है। बच्चो को सुरक्षित रखने और उन्हें खुशहाल बचपन प्रदान करने में ये अभियान सहयोग करेगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी सातवें महीने में प्रवेश कर चुकी है। स्कूल बंद होना, कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था, बाधित सेवाएं और भोजन की कमी से दुनिया भर में लाखों बच्चो के जीवन पर खतरा बना हुआ है। यूनिसेफ का अनुमान है कि अगले छह महीने में दुनिया भर में अतिरिक्त 6000 बच्चो की मौत प्रतिदिन ऐसी वजहों से हो सकती है जिन्हें रोका जा सकता है। इनमें से करीब सभी (90 फीसदी) बच्चे निम्न या निम्न मध्यम आय वाले देशों से होंगे। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत मे अगले छह महीने में तीन लाख अतिरिक्त बच्चो की मौत हो सकती है।
यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने कहा,"हम बहुत खुश हैं कि करीना कपूर खान इस महत्वपूर्ण अभियान का ऐसे वक्त में समर्थन कर रही हैं जब इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है। यास्मीन हक ने कहा,"हमें उम्मीद है कि करीना के साथ कई अन्य लोग इस चुनौतीपूर्ण समय मे अभियान का हिस्सा बनेंगे जब लाखों बच्चे महामारी की मार से जूझ रहे हैं।"
यूनिसेफ इंडिया ने समर्थकों को अपने बचपन से जुड़ी बेहतरीन, सुखद यादों को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ चाइल्डहुड चैलेंज हैशटैग के साथ यूनिसेफ इंडिया को टैग करके पोस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही अनुरोध किया है कि अगर वे कर सकते हैं तो जिस वर्ष में उनका जन्म हुआ था उतनी ही राशि दान करें। साथ ही धनराशि एकत्र करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनौती स्वीकार करने हेतु दोस्तों को नामांकित करें। जिससे हम सब मिलकर सबसे कमजोर व वंचित बच्चों के लिए एक बेहतर बचपन सुनिश्चित कर सकते हैं।






Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 555959