बेंगलुरु में कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-पुलिस आयुक्त
| 6/29/2020 1:12:45 PM

Editor :- Deba Sahoo

बेंगलुरु: बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त द्वारा शहर में कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और बीबीएमपी अधिकारी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए फील्ड में तैनात हैं। अगर इस दौरान कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया। राव ने हर बेंगलुरूवासी से निवेदन करते हुए कहा कि वे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें, यदि आपसे कोई इस मामले में बहस करता है तो, आप 100 नम्बर पर हमें कॉल कर सकते हैं। हम आपकी कॉल का जवाब देंगे। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में वायरस के कम और ज्यादा लक्षण हैं तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बस उन लोगों को मास्क पहनने और गर्दन को चारों ओर से ढकने के लिए कहना होगा। शनिवार को डीसीपी रोहिणी कटोच सीपेट द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जिसके माध्यम से सभी लोगों से कोरोनावायरस के नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया। इसी तरह, राव ने कोरोनावायरस नियमों का उल्लंघन होता देख वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को भी छापे और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। राव ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘दुकानें, मॉल, बैंक, होटल, कार्यालय और प्रतिष्ठान में काम करने वालों को पहले ही कोरोनावायरस के नियमों से जुड़े एहतियात के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति मास्क पहनना और सोशल डिसटेंसिंग का पलान नहीं करता है तो पुलिस उस पर कड़ा एक्शन लेगी।
(आईएएनएस)


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 554923