एम्स निदेशक की दौड़ में डॉ बलराम भार्गव सबसे आगे
| 2/18/2022 6:10:13 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
एम्स के वर्तमान निदेशक (Aiims Director ) डॉ. रणदीप गुलेरिया मार्च महीने में सेवानिवृत होगें, नये निदेशक की दौड़ आईसीएमआर (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि एम्स निदेशक के पद के लिए सभी 32 अन्य एम्स निदेशकों ने भी आवेदन किया है। एम्स में निदेशक पद के लिए कुछ समय पहले विज्ञापन के माध्यम से आवदेन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें मेडिसन, सर्जरी या पब्लिक हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। एम्स के विभिन्न विभागों के 12 उम्मीदवारों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।
एम्स निदेशक के सेवानिवृत होने की तारीख नजदीक आने के साथ ही नये निदेशक की नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। इस बार नये निदेशक की दौड़ में एम्स के काम करने वाले 12 विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक के अलावा 32 अन्य एम्स के निदेशकों ने आवेदन किया है। एम्स निदेशक का चयन पीएस पीएमओ की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी की सहमति के बाद ही किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह तथा डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सचिव राजेश एस गोखले शामिल होगें। निदेशक की दावेदारी में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव, एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा, न्यूरोसाइंस सेंटर की प्रमुख डॉ. एमबी पद्मा श्रीवास्तव, इंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन, कार्डियोवॉस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉ. एके बिसोई, फारेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के अतिरिक्त एम्स रायबरेली के निदेशक डा. अरविंद राजवंशी, एम्स गोरखपुर की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर, एम्स तेलंगाना बीबी नगर डॉ. विकास भाटिया आदि ने एम्स निदेशक पद के लिए आवेदन किया है। एम्स निदेशक पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता को चिकित्सीय शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में अनुभव को प्रमुखता से रखा गया है, इसके अलावा पब्लिक हेल्थ आर्गेनाइजेशन (Public Health Organization )में लंबा प्रशासनिक अनुभव हो। एम्स के निदेशक पद के लिए अधिकतक उम्र सीमा 62 वर्ष तय की गई है, कार्यकाल की अवधि पांच वर्ष की या 65 वर्ष, इन दोनों में से कोई भी मानक जो पहले पूरा हो निर्धारित किया गया है। इस अवधि में एक वर्ष का प्रोबेशन पीरियड होगा। डॉ. रणदीप गुलेरिया अभी तक के सबसे लंबे समय तक निदेशक पद पर रहने वाले डॉक्टर हैं, मार्च 2022 के वह अपने कार्यकाल का पांच साल का समय पूरा करेगें। डॉ. गुलेरिया पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा के सेवानिवृत होने के छह महीने बाद निदेशक पद के लिए चयनित किए गए थे। छह महीने तक यह पद खाली रहा, इसके बाद तीन नामों को शार्ट लिस्ट किया गया, जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, डॉ. बलराम भार्गव और रणदीप गुलेरिया शामिल थे, डॉ. गुलेरिया उस समय एम्स के पल्मोनरी विभाग के प्रमुख थे। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस बार एम्स निदेशक की दौड़ में डॉ. बलराम भार्गव को सबसे आगे माना जा रहा है, कोविड काल में आईसीएमआर की प्रमुख भूमिका और कोविड प्रबंधन में डॉ. बलराम का अहम योगदान रहा, डॉ. भार्गव ने कोविड टीकाकरण अभियान पर गोइंग वायरल (Going viral) किताब भी लिखी है।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 554490