नई दिल्ली,
पांडव नगर सी ब्लॉक स्थित राधे कृष्णा मंदिर में सोमदत्त मेडिकल सेंटर की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां ब्लड शुगर, आंख, पेशाब में रुकावट, नसों की जांच, ब्लड प्रेशर और दांतों की जांच की गई। साथ ही लोगों को निशुल्क ओपीडी परामर्श भी दिया गया। इस दौरान सतीश के गुप्ता, डा. अमृता गोलवलकर और नेहा सिंघल द्वारा 300 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें परामर्श दिया गया। इस मौके पर सोमदत्त फाउंडेशन की ट्रस्टी साधना सिंह, निदेशक डीपी रावल, रूपेंद्र शर्मा, विनय पाल सिंह तंवर (बिन्नू ठाकुर), आरएस चौहान, सतीश कुमार, मंदिर प्रधान शिव प्रसाद (सिप्पी भाई), पद्म सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।