हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित किया
| 9/4/2022 12:21:22 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए हार्ट केयर फाउंडेशन ने शनिवार को शिक्षक दिवस से पहले 120 से अधिक स्कूल प्रधानाचार्यो और शिक्षकों को सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम एचसीएफआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल के मिशन का एक हिस्सा है जिसमें कि डॉ. केके इस बात पर विश्वास करते थे कि जब युवा दिमाग स्कूल में हो तब से ही यह सुनिश्चित किया जाए कि वन हेल्थ के विषय पर बातचीत शुरू हो जाए।
यह कार्यक्रम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई, एमएचआरडी भारत सरकार के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज थे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथियों में भारत सरकार के गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पर्यावरण विभाग, दिल्ली सरकार के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ बीसी सबाटा शामिल थे।
इस दौरान एचसीएफआई ने एक पैनल चर्चा भी आयोजित की, जिसमें विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों की भलाई के बारे में बातचीत की। उपस्थित शिक्षकों ने बातचीत में माता-पिता को भी शामिल करने के महत्व पर जोर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों के मानसिक विकास से संबंधित गंभीर समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है।
इस बारे हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) की कोषाध्यक्ष डॉ वीना अग्रवाल ने कहा कि वयस्कता के दौरान अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए, शुरुआत से ही स्वस्थ जीवनशैली उपायों का पालन किया जाना चाहिए। महामारी ने बच्चों को एक गतिहीन जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया है। महामारी ने पिछले कुछ वर्षों में सामाजिक अलगाव और नुकसान के कारण मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को भी जन्म दिया है। डॉक्टरों, माता-पिता और शिक्षकों के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, स्वस्थ आहार का सेवन करने और तनाव प्रबंधन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। डॉ. वीना ने कहा कि हम उन सभी स्कूलों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने एचसीएफआई को बढ़ने और डॉ केके अग्रवाल के सपने को जीवित रखने में मदद की है।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि यह सराहनीय है कि शिक्षकों ने महामारी के दौरान कितनी जल्दी खुद को महामारी के अनुकूलित किया और महामारी के दौरान शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने की विनम्र भूमिका निभाई। उन्होंने इस समय के दौरान नायकों की तुलना में कम भूमिका नहीं निभाई है, लगातार अपने छात्रों के लिए एक शिक्षक और संरक्षक रहे हैं।
इसे जोड़ते हुए भरत अरोड़ा ने कहा कि शारीरिक गतिविधि और खेल दोनों ही मन और शरीर को सक्रिय और फिट रखने में काफी मदद कर सकते हैं। सभी स्कूलों को अपने छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
इसी के साथ डॉ बीसी सबाटा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना भी बहुत जरूरी है। हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि एक स्वास्थ्य की अवधारणा को बड़े पैमाने पर समझा और प्रचारित किया जाए।
डॉ अनिल कुमार, पूर्व निदेशक, पर्यावरण, दिल्ली सरकार और निदेशक, हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि स्कूलों की ओर से एक सामूहिक प्रयास स्वच्छ और हरित दिल्ली के सपने को साकार करने में एक लंबा रास्ता तय कर सकता है।
सभी उपस्थितों को 10 प्रशिक्षण हैंड्स-ओनली सीपीआर प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में एचसीएफआई के ट्रस्टी - नीलेश अग्रवाल और नैना अग्रवाल, निदेशक - सौरभ अग्रवाल और अंकित आहूजा शामिल थे।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 556931