पीएम ने कोरोना का कोवैक्सिन टीका लगवाया
| 3/1/2021 12:26:05 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सुबह छह बजकर तीस मिनट पर एम्स में कोरोना का वैक्सीन लगवाया। पीएम को कोरोना का कोवैक्सिन टीका लगाया गया है। इस बात की जानकारी पीएम ने ट्वीट के जरिए लोगों को दी और देश से कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की। पीएम ने कहा कि वैक्सीन के पात्र साठ साल की उम्र से अधिक सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। सभी को साथ मिलकर कोरोना को हराना है।
प्रधानमंत्री सुबह छह बजकर पन्द्रह मिनट पर एम्स पहुंचे और कोरोना का भारत में ही तैयार भारत बायोटेक का कोवैक्सिन टीका लगवाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम अति गोपनीय कार्यक्रम के तहत सुबह छह बजे एम्स पहुंचे और कोरोना का वैक्सीन लगवाया। पीएम का यह कार्यक्रम बेहद गोपनीय था, इसके लिए यातायात में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। पीएम ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी। मालूम हो कि एक मार्च से सरकार से साठ साल की उम्र के अधिक लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। जिसमें साठ साल की उम्र से अधिक और ऐसे लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र माना गया है जिन्हें एक साथ कई अन्य बीमारियां जैसे आर्थराइटिस, बीपी, रिह्यूमेटायड और सिकेल सेल आदि बताई गई बीस बिमारियों में से कोई हो। इससे पहले 16 जनवरी से देशभर में स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। टीके की कीमत निजी अस्पताल व क्लीनिक पर 250 रुपए रखी गई है, जबकि सरकारी केन्द्र पर यह निशुल्क मिलेगा।

एप से नहीं वेबसाइट से कराएं पंजीकरण
सोमवार की सुबह सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि कोरोना वैक्सीन पंजीकरण के लिए किसी तरह के मोबाइल एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। पंजीकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर कोविनडॉटइन पर लॉगइन करना होगा। जहां बताई गईं औपचारिकता को पूरी करने आपके पास मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसको कंफर्म कराकर पंजीकरण कराया जा सकता है।



Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557403