नेशनल मेडिकल लैबोरेटरी सप्ताह मनाया गया
| 7/23/2021 7:24:42 PM

Editor :- Mini

नई दिल्ली,
देश के अनेक अस्पतालों में प्रयोगशाला तकनीशियनों द्वारा 17 जुलाई से 23 जुलाई, 2021 तक नेशनल मेडिकल लैबोरेटरी प्रोफेशनल सप्ताह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में ईएसआई अस्पताल, बसई दारापुर, दिल्ली, ईएसआई अस्पताल, रोहिणी, दिल्ली, ईएसआई अस्पताल, झिलमिल, दिल्ली, ईएसआई अस्पताल, सहिबाबाद, उत्तर प्रदेश, ईएसआई अस्पताल, सनथनगर, हैदराबाद, ईएसआई अस्पताल, गुवाहाटी, असम, ईएसआई अस्पताल, पुणे, महाराष्ट्र, ईएसआई अस्पताल, जोका, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ईएसआई अस्पताल, इंदौर, मध्य प्रदेश, ईएसआई अस्पताल, राजाजीनगर, बैंगलोर, ईएसआई अस्पताल, केरल, ईएसआई अस्पताल, चेन्नई, तमिलनाडु ने भाग लिया। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम, मधुमेह जांच और सलाह संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। इस सप्ताह को अस्पतालों में ‘कोरोना जागरूकता सप्ताह' के रूप में मनाया गया। इस सप्ताह का समापन कोरोना महामारी के बचाव हेतु सावधानी पर पत्रक तैयार किया गया और उसे ओ.पी.डी. में वितरित किया गया। यह जानकारी हमें आल इंडिया एसिक मैडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुनील सरकनिया जी ने दी है, और उन्होंने सभी तकनीशीयनों का दिल से आभार प्रकट किया जिन्होंने अपनी व्यस्तता के बावजूद इस प्रोग्राम को सुचारु रूप में सम्पन्न करने में भरपूर योगदान दिया। कोरोना महामारी में लैब के सभी कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति के रूप में इस महामारी से लड़ने में देश का सहयोग दिया और उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि आगे भी जरुरत के समय वे ऐसी देशसेवा के लिए तत्पर रहेंगे।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557463