सरकार महिलाओं को देगी किफायती नैपकिन
| 3/9/2018 8:26:39 PM

Editor :- monika

‘बीइंग फियरलेस’ के तहत किया जाएगा महिलाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण
महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन नेशनल इंस्टीट्यूट फार जेंडर जस्टिस (एनआईजीजे) ने समाज के कमजोर तबकों से आने वाली महिलाओं के बीच साफ-सफाई और स्वास्थ्यप्रद आदतों को बढ़ावा देने के लिए ‘बीइंग फियरलेस’ पहल के तहत देशभर के 100 पिछड़े जिलों में सेनेटरी नेपकिन का वितरण करने का कार्यक्रम चलाने की योजना घोषित की है। एनआईजीजे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत नेपकिन की आपूर्ति के लिए उसने सार्वजनिक क्षेत्र की एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के साथ एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत एनआईजीजे, एचएलएल लाइफकेयर के साथ भागीदारी करते हुए लाइफकेयर केंद्र स्थापित करेगी और देश के सबसे पिछड़े 100 जिलों में घर-घर जाकर किफायती सैनेटरी नैपकिन वितरित करने का काम करेगी। एनआईजीजे की अध्यक्ष श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक सुरक्षा और खासकर मासिक धर्म के दिनों में स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित महिलाओं, मासिक धर्म के दौरान स्कूल जाने से कतराने वाली लड़कियों के लिए समर्पित है।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557574