जरूरी है शरीर का 98.4 डिग्री फारेनहाइड तापमान डीएमएस के डॉ. नरेन्द्र सैनी के अनुसार सर्दी के सीधे असर से बचने के लिए शरीर के तापमान का 98.4 डिग्री फारेनहाइड पर स्थिर रहना जरूरी है, इससे कम तापमान पर शरीर के सेल्स सर्दी को सहन नहीं कर सकते। जिसे शरीर का सामान्य तापमान भी कहा जा सकता है। इस तापमान की अनुपस्थिति में दिल की धड़कन के साथ ही रक्त संचार कम होने लगता है। गर्मियों में बे्रन स्ट्रोक की तरह सर्दियों मेंं कोल्ड वेव देखा गया है, जिसके लक्षण शरीर में गैंगरीन के रूप में नजर आते हैं।