यूरिनरी टैक्ट इंफेक्शन से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम
| 11/5/2018 11:47:45 AM

Editor :- Mini

नई दिल्ली: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैकट इन्फेक्शन की जागरुकता के लिये दिल्ली हाट जनकपूरी मे संस्था द खिदमत फाऊंडेशन व कल्पवृक्ष के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता थी कि इस कार्यक्रम मे लोगो को फैशन शो, म्यूज़िक और डांस के द्वारा जानकारी दी गयी। गौरतलब है की भारत में 50 प्रतिशत लोग जिंदगी मे कभी ना कभी यूटीआई के शिकारी होते हैं जिन्मे अधिकतर मात्रा स्त्रियों की है .समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब स्त्रियां यूटीआई को आम जीवन का हिस्सा बना लती है और इलाज नही करवाती है। साथ ही साथ आज कल पश्चिमी शौचालय के चलन से यूटीआई का संक्रमण काफी बढ़ गया है।
यूटीआई से बचाव के लिये हमें टॉयलेट को साफसुथरा राखना है साथ ही साथ पोषण और दवाईयों का प्रयोग भी आवश्यक है। सबसे ज्यादा जरुरत है जानकारी की, अगर हर महिला और पुरूष को यूटीआई की जानकारी हो जाये यूटीआई नामक बिमारी को हम जड़ से ख़तम कर सकते हैं। इस कार्यक्रम मे 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 500 के करीब दर्शकों ने इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा की ये एक शुरुआत है और हमे दिल्ली के सारे कॉलेजों मे एसे कार्यक्रम करके आज के युवाओं को यूटीआई के प्रति जागरूक करना है।संस्था ने अगले 3 महीने मे पूरी दिल्ली यूनिवर्सिटी तक पहुचाईंगे उसके बाद ये प्रयास पूरे दिल्ली भर मे किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर आर जे सिमरन मौजूद थी। इसके अलावा कार्यक्रम मे वी आई पी सिंगर निशात मिर्ज़ा आदि मौजूद थे।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 564653