लखनऊ सीडीआरआई ने बनायी ओमिक्रान जांच किट
| 1/24/2022 11:31:17 AM

Editor :- Mini

सौरभ मौर्या, लखनऊ
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान (OMICRON) की जांच अब लखनऊ में ही हो सकेगी। सीडीआरआई के वैज्ञानिकों ने इसकी जांच के लिए स्वदेशी आरटीपीसीआर (RTPCR) किट इंडिकोव ओम टीएम तैयार कर ली है। इसकी मदद से ओमिक्रान की पहचान हो सकेगी। केजीएमयू ने सीडीआरआई को नमूने दिए थे जिसकी सफलतापूर्वक जांच कर किट का परीक्षण किया जा चुका है। किट को मंजूरी के लिए आईसीएमआर (Indian Council for Medical Research) भेजा गया है। उसके अप्रूवल के बाद यह प्रयोग के लिए उपलब्ध होगी।
सीडीआरआई (Central Drugs Research Institute) के निदेशक प्रो. तपस कुंडू के मुताबिक संस्थान के वैज्ञानिकों ने बायोटेक डेस्क प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के साथ मिलकर ओमिक्रान की पहचान के लिए आरटीपीसीआर इंडिकोव-ओम-टीएम किट तैयार कर ली है। इस तकनीक का उपयोग कोरोना संक्रमण, सांस संबंधी दिक्कतों के साथ दूसरे संक्रमणों का पता लगाने में भी होगा। सीडीआरआई के डॉ. अतुल गोयल का कहना है कि कोरोना की पहचान एस जीन ड्रॉप आउट, एनजीएस (नेक्स्टजेन सीक्वेंसिंग) (NEXTGEN SEQUENCING) से संभव है। इसमें एस जीन ड्रॉप आउट विधि वायरस के हर स्वरूप की सटीक पहचान में सक्षम नहीं है। एनजीएस से जांच सम्भव है मगर इसमें समय और लागत ज्यादा लगती है। सीडीआरआई की नई किट से कम कीमत पर जल्दी और सटीक जांच करेगी। स्वदेशी फ्लोरोसेंट डाई और क्वेंचर तकनीक से भविष्य में आने वाले संक्रमणों की जांच में मदद मिलेगी। डॉ. गोयल ने बताया कि किट बनाने में डॉ. नीति कुमार, डॉ. आशीष अरोड़ा शाके ने सहयोग दिया।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 557732