दिल्ली के डॉ. बलदेव बत्रा को उत्तराखंड के सीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र 
| 12/28/2022 9:39:33 PM

Editor :- Mini

दिल्ली के डॉ. बलदेव बत्रा चीफ प्रिंसिपल कंसलटेंट, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को चारधाम यात्रा में अत्यंत मुश्किल मेडिकल सेवा हेतु मुख्यमंत्री सम्मान से नवाज़ा गया है।

डॉ. बत्रा ने अपने पराक्रम के बल पर अपने जिले का भी नाम रोशन किया। चारधाम यात्रा के दौरान डॉ. बलदेव बत्रा ने सराहनीय कार्य किए और सिक्स सिग्मा टीम में रहकर 50,000 से भी अधिक यात्रियों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थिति अनुकूल न होने पर भी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। इनकी अति उत्तम सेवाओं व सहयोग के कारण, वर्ष 2022 की यात्रा ऐतिहासिक रही है जिसमें रिकॉर्ड यात्रियों ने बाबा केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ के दर्शन किए। डॉ. बत्रा ने कहा की आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मेडिकल सेवा में अपना सहयोग देते रहेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. बत्रा की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



मालूम हो कि सिक्स सिग्मा ने श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री मद्महेश्वर व श्री तुंगनाथ 2022 में मेडिकल सर्विस देने वाले और उत्तराखंड की पवित्र धरा से, भारत की गौरवशाली परम्परा के साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सत्य, साहस, और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने और सरकार के साथ-साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य किया है । 

यह स्वास्थ्य टीम उत्तराखंड में 2013 से लगातार उत्तराखंड में नाम, नमक, निशान, इज्जत और बफादारी के मूल मंत्र पर कार्य करती रही है। टीम पर्वतीय क्षेत्रों में पेश आने वाली कठिन परिस्तिथियों के अनुरूप कार्य करने में सक्षम है। टीम के सभी सदस्य भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना - गुरुड कमांडो, बी एस एफ, आई टी बी पी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है, जिसके कारण मेडिकल टीम माउंटेन क्षेत्रों मे रेस्क्यू ऑपेरशन करने और पीड़ित को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा सकती है। 


सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी और कहा था, जब सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम यहां पर है, तो सब ठीक है। 

जैसा बताया गया है की, अगले साल सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर हेलिकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस संचालन करेगा। सिक्स सिग्मा ने नार्वे की हेलीट्रांन्स कंपनी के साथ समझौता किया है, इस सेवा में उत्तराखंड सरकार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

विगत कई वर्षों से सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर उत्तराखंड राज्य में माउंटेन मेडिसिन इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसकी स्थापना से राज्य के हजारों युवाओं को नये क्षेत्रों से अवगत होने का मौका और रोजगार भी मिलेगा। 

बर्फ़ीली वादियों में सफ़ेद चादर से सजी हुई धरा पर "सिक्स सिग्मा में सनातन परंपरा" को निभाते हुए कैलाश यात्रा में 19500 फीट तक, माइनस 8 डिग्री तापमान में, 10 फीट बर्फ़ पर हर पल मौत के साए में रहकर दूसरों को जिंदगी देने वाले " जांबाज माउंटेन वॉरीअर" को हमारा सलाम कहते हुए उत्तराखंड सरकार ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। सिक्स सिगमा का नारा है कभी भी, कहीं भी, हर मौसम में हर पहाड़ पर, ना कोई दान, फिर भी काम कर रहे हैं महान ! 



Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 563280