डॉक्टर के सफल प्रयास से एक बार फिर रिंग में उतरेगा ईराक के नैशनल बॉक्सर
| 1/6/2018 11:10:18 PM

Editor :- Deba Sahoo

क्यूआरजी हेल्थ सिटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने ईराक के एक 22 वर्षीय नैशनल बॉक्सर काे नया जीवनदान दिया है । तीन साल पहले रिंग में फाइट के दौरान बॉक्सर का सोल्डर डैमेज हो गया था। कंधे से पूरा बाहर की ओर निकल गया था। जिससे बाद वह रिंग में वापिस नहीं लौट सका, लेकिन भारत में सफल ऑपरेशन के बाद वह एक बार फिर रिंग में उतर सकेगा और फाइट कर सकेगा।

ईराक निवासी नैशनल बॉक्सर आमिर का इलाज कर रहे क्यूआरजी हेल्थ सिटी अस्पताल के स्पोर्टस इंजरी विभाग के डॉ राकेश ने बताया कि तीन साल पहले रिंग में फाइट लड़ने के दौरान मरीज के बांय हाथ का सोल्डर उतर गया था। इसका उन्होंने इराक के कई अस्पतालों में इलाज करवाया, ईराक में दूरबीन से आॅपरेशन हुए, लेकिन सही ऑपरेशन न होने के कारण बॉक्सर का सोल्डर 30 बार उतरा गया था। अंत में वह भारत आए। यहां अपने दोस्त के माध्यम से क्यूआरजी हेल्थ सिटी अस्पताल में जांच करवाई। क्लिनिकल जांच के बाद रोगी को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई।

डॉ राकेश ने कहा कि इस तरह में मामलों में यह देखना अहम होता है कि रोगी की कीहोल सर्जरी की जाए या ओपन सर्जरी की जाए। क्योंकि रोगी की कीहोल सर्जरी पहले हो चुकी थी इसलिए दोबारा कीहोल सर्जरी करना ठीक नहीं था। इसलिए उनकी टीम ने रोगी की ओपन सर्जरी करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद रोगी स्वस्थ है वह इराक वापिस लौट गया है। पूरी तरह से ठीक होके बॉक्सिंग में वापिस लौटने में उसे 9 महीने का समय लगेगा।


Browse By Tags



Videos
Related News

Copyright © 2016 Sehat 365. All rights reserved          /         No of Visitors:- 563771